Bihar board class 10 sciecne important question 2022
Here you can see bihar board class 10 sceience important question in hindi. Bihar board class 10 science important question in hindi. Class 10 science bihar board important question 2022. Our website provide all important question like bihar board class 10 science important question.
उतर :-
स्वयंपोषी पोषण
i). स्वपोषी पोषण हरे पौधे में होता है |
ii). ये ऐसे घटक हैं जो प्रकाश-संश्लेषण द्वारा अपने भोजन का निर्माण स्वयं करते हैं |
iii). इनमे क्लोरोफिल होता है |
iv). इनमे प्रकाश संश्लेषण होता है |
v). उदाहरण – हरे पौधे, स्वपोषी जीवाणु |
विषमपोषी पोषण
i). विषमपोषी पोषण हरे पौधे तथा कुछ शैवालों को छोड़कर बाकि सभी जीवों में होता है |
ii). ये भोजन के लिए स्वपोषित घटक द्वारा संश्लेषित पदार्थो पर निर्भर होते हैं |
iii). इनमे क्लोरोफिल नहीं होता है |
iv). इनमे प्रकाश संश्लेषण नहीं होता है |
v). उदाहरण - अमीबा, मेढ़क, मनुष्य आदि
Bihar board class 10 science important question in hindi 2022
If you are studing bihar board class 10 and you want to bihar board class 10 science important question in hindi 2022 then this website is very important for you. Here important question for bihar board class 10 sceince 2022.
उतर :-
संयोजन अभिक्रिया
i). वैसी रासायनिक अभिक्रिया जिसमे दो या दो से अधिक पदार्थ आपस में संयोग कर एक नये पदार्थ बनाते है |
ii). S + O2 -- SO2
वियोजन अभिक्रिया
i). वैसी रासायनिक अभिक्रिया जिसमे एक पदार्थ के टूटने से दो या दो से अधिक नये पदार्थ का निर्माण होता है |
ii). इसे अपघटन अभिक्रिया भी कहते हैं |
प्रश्न. जीनों की किन्हीं चार विशेषताओं का उल्लेख करें ।
उतर :-जीनों की निम्नलिखित चार विशेषताएं हैं -a). ये आनुवांशिक पदार्थो की इकाइयाँ हैं जिनमे द्विगुणन की क्षमता होती है ।
b). ये शारीरिक लक्षणों एवम क्रियाओं से संबंद्ध होती है और वैसे लक्षणों अथवा वैसी क्रियाओं को प्रकट करने में सहायक होती है ।
c). ये पुनरयोजना की इकाइयाँ हैं और क्रासिंग-ओवर क्रिया में भाग ले सकती है ।
d). जीन उत्परिवर्तित होकर भिन्नताएँ उत्पन्न करती हैं । उत्परिवर्तन से जीन में संग्रहित सूचनाएं बदल जाती है ।
Important question for bihar board class 10 science 2022
Our website give you chance to increase your marks and boost your knowldge with the help of science important question for bihar board 2022 class 10th. here some class 10 science important question for bihar board 2022.
प्रश्न. शरीर में रक्त को पहुंचाने के लिए हमारे शरीर को हृदय जैसी पंप की आवश्यकता क्यों पड़ती है ?
उतर :-. रक्त या रुधिर में तरल माध्यम होता है जिसे प्लाज्मा कहते है । इसी में रक्त कोशिकाएं डूबी रहती है । प्लाज्मा घुलित अवस्था मे पोषक पदार्थो , कॉर्बन डाईआक्साइड और नाइट्रोजन के उत्सर्जी पदार्थो का परिवहन करती है । लाल रक्त कोशिकाएं आक्सीजन का परिवहन करती है । रक्त बहुत से अन्य पदार्थ जैसे लवणों का भी परिवहन करता है । यही कारण है कि रक्त को पूरे शरीर मे भेजने के लिए हृदय जैसे पंप की आवश्यकता होती है ।
इन्हें भी देखे :-
(i) chapter 1 MCQ
(ii) Chapter 2 MCQ